19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeबिहारBihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा नामांकन,...

Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा नामांकन, कहा- अब जनता ही मेरी पार्टी है

Date:

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब एक नया चेहरा चर्चा में है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। यह फैसला तब आया है जब खुद पवन सिंह ने ट्वीट कर चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पति-पत्नी एक ही सीट से आमने-सामने हो सकते हैं, लेकिन अब ज्योति सिंह ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है।

Highlights:

  1. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा।
  2. खुद को हलफनामे में “परित्यक्त नारी” बताया, संपत्ति 18.8 लाख रुपये की।
  3. कहा — “जनता ही मेरी पार्टी है”, किसी दल से नहीं जुड़ेंगी।

परित्यक्त नारी बताते हुए दाखिल किया हलफनामा

नामांकन के दौरान ज्योति सिंह ने अपने हलफनामे में वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को परित्यक्त नारी बताया है। उन्होंने पति के नाम की जगह लिखा है — “ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार”। हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 18.8 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (लगभग 14 लाख), 30 ग्राम सोना (करीब 4 लाख) और 80 हजार रुपये नकद शामिल हैं।

जनता ही मेरी पार्टी है: ज्योति सिंह

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा, “अब जनता ही मेरी पार्टी है। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ूंगी, बल्कि जनता के भरोसे मैदान में उतरूंगी।” उनके इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है।

पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते लंबे समय से चर्चा में हैं। दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ज्योति पवन के घर पहुंचीं लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं पवन ने सफाई देते हुए कहा — “मैं भी इंसान हूं।”

प्रशांत किशोर से मुलाकात पर उठी थी राजनीति की आंधी

कुछ समय पहले ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की थी। तब यह चर्चा जोर पकड़ गई थी कि वे जन सुराज आंदोलन से जुड़ सकती हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सिर्फ न्याय की मांग को लेकर थी, किसी राजनीतिक गठजोड़ के लिए नहीं। अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वे बिहार की राजनीति में नई लहर पैदा कर रही हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश