JDU Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने उन सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है, जिन पर वह इस बार चुनाव लड़ेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, जेडीयू 103 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा NDA के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय समय पर की जाएगी।
4 विधायकों के कटे टिकट, नए चेहरों को मिला मौका
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू ने चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि इन विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, इसलिए अब उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। खगड़िया की परबत्ता सीट से विधायक संजय कुमार हाल ही में RJD में शामिल हो गए हैं, वहीं रूपौली सीट से पूर्व विधायक बीमा भारती भी विपक्षी खेमे में चली गई हैं। इन दोनों सीटों पर भी नए उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
बदलाव वाली सीटें भागलपुर, नवादा और बांका जिले में
सूत्रों के अनुसार, जिन चार सीटों पर बदलाव किया गया है, वे भागलपुर, नवादा और बांका जिलों में हैं। जेडीयू का कहना है कि यह फैसला जनता से मिले फीडबैक और कार्यकर्ताओं के मूल्यांकन के आधार पर लिया गया है। एक नेता ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया था कि जो विधायक अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं या जनता के बीच असंतोष का कारण बने हैं, उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा।
NDA में सीट बंटवारे पर जल्द होगी घोषणा
सीट बंटवारे को लेकर NDA (National Democratic Alliance) में बातचीत लगभग अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक, BJP 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि JDU को 103 सीटें मिलेंगी। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP(R) पहले 20-22 सीटों पर सहमत थी, लेकिन अब अधिक सीटों की मांग कर रही है। NDA के अन्य सहयोगियों हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी सम्मानजनक संख्या में सीटें देने की बात कही जा रही है।
जीतन राम मांझी और BJP की प्रतिक्रिया
HAM अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में कहा था, “हम कोई दावा नहीं कर रहे, बस यह अनुरोध है कि हमें सम्मानजनक सीटें दी जाएं, अन्यथा हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।” वहीं, एक वरिष्ठ BJP नेता ने कहा, “NDA में सब कुछ ठीक है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची पर फैसला 1-2 दिनों में होगा। औपचारिक घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।”



















