नागरिक निगम प्रशासन एकजुट

निगमायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने की जनता से अपील

भारत सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आज इंदौर में सायं 4:00 बजे से रात 8:00 बजे के मध्य अभ्यास (मॉक ड्रिल) एवं ब्लैकआउट अभ्यास आयोजित किया जाएगा।इस संदर्भ में आज नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग प्रदान करें एवं निर्धारित समयावधि में अपने प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति बंद रखें। सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित समय में वाहनों की लाइट बंद रखकर मॉक ड्रिल में भाग लें, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में शहर की तैयारियों का प्रभावी आकलन किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here