25.9 C
Indore
Saturday, July 12, 2025
Homeस्वास्थ्यअगर शरीर में दिखे यह लक्षण... भूल कर भी न करे नज़र...

अगर शरीर में दिखे यह लक्षण… भूल कर भी न करे नज़र अंदाज

Date:

दुनियाभर में होने वाले कैंसर में तीसरे नंबर पर कोलोरेक्टल कैंसर है। पिछले कुछ सालों में कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ा है। शरीर में इस तरह के कुछ भी बदलाव नजर आएं तो उन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें। जानिए कोलोरेक्टल कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
कोलोरेक्टल कैंसर कोलन यानि बड़ी आंत या मलाशय में होने वाला कैंसर होता है। यह दुनिया भर में होने वाले कैंसर में सबसे कॉमन कैंसर में से एक है। कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता है। ज़्यादातर मामले 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में सामने आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो कोलन कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। 2040 तक कोलोरेक्टल कैंसर का बोझ बढ़कर 3.2 मिलियन नए मामले हर साल (63% की वृद्धि) और 1.6 मिलियन मौतें हर साल (73% की वृद्धि) हो सकती है। कोलोरेक्टल कैंसर की जितनी जल्दी पहचान हो जाए मौत का खतरा उतना ही कम होता है। इसलिए इन 5 शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें।

कोलोरेक्टल कैंसर के 5 लक्षण 

सांस लेने में परेशानी- कोलोरेक्टल कैंसर में कई बार क्रोनिक रक्तस्राव एनीमिया का कारण बन सकता है। जिसकी वजह से थकान और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अगर ऐसा महसूस हो रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

मल त्याग में बदलाव- मल त्याग की आदतों में बदलाव आना कोलोरेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। जिसमें दस्त या कब्ज बनी रहना या मल में किसी तरह का परिवर्तन जो आपको पिछले कुछ समय से महसूस हो रहा हो, खतरनाक हो सकता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि पेट ठीक से साफ नहीं हुआ और पॉटी नॉर्मल से पतली हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लें।

मल में खून आना- मल में खून आना कोलोरेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसमें मल के दौरान खून आना या क्लॉट जैसे निकलना शुरू हो जाता है। कई बार पॉटी का रंग गहरा या हल्का काला दिखने लगता है। अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो फॉरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

पेट में दर्द या असहज महसूस करना- कोलोरेक्टल कैंसर में पेट की तकलीफ आमतौर सामने आती हैं। जिसमें पेट में लगातार ऐंठन या दर्द महसूस हो सकता है। पेट फूलने या गैस बढ़ने की समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से डिसकंफर्ट आता है।

बिना कारण के अचानक वजन घटना- कोलोरेक्टल कैंसर में अचानक से वजन कम होने लगता है। जबकि आपने डाइट या व्यायाम के पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया होता है। बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी आना कोलोरेक्टल कार्सिनोमा के सामान्य लक्षण हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

हरिओम कुमार, समाचार संपादक
हरिओम कुमार, समाचार संपादक
डॉ. हरिओम कुमार, समाचार संपादक / समूह संपादक, मातरम् इंडिया (दैनिक हिंदी समाचार पत्र), इंदौर - भोपाल, मध्यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here