22.1 C
Indore
Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशइन्दौर आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक

इन्दौर आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक

Date:

स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसुली, सीएम हेल्प लाईन, जनकार्य व अन्य विभाग की समीक्षा

इंदौर दिनांक 27 अगस्त 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम के विभन्न विभागो की स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, नगर निवेशक, कार्यपालन यंत्री, समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम के विभिन्न विभागो जिनमें स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, वर्षाकाल के दौरान जल निकासी, राजस्व वसुली, जनकार्य शाखा, एनयूएलएम विभाग, सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 एप की जानकारी के साथ ही जनसुनवाई प्रकरणो की विषयवार समीक्षा की गई। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए, शहर के प्रमुख बाजारो, उद्यान, डिवाईडर, फुटपाथ, बेकलेन व कालोनी के अंदर के क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो की निर्धारित स्थानो पर समयानुसार कचरा संग्रहण कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन स्थानो पर वर्षाकाल के पश्चात आवश्यक रंग-रोगन करने, वॉल पेंटिंग का निर्माण करने, फुटपाथ को व्यवस्थित करने, लीटरबीन्स की सफाई, आवश्यकतानुसार लीटरबीन का संधारण कार्य करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान में लापरवाही करने पर संबंधित झोन के सीएसआई व दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही आयुक्त श्री वर्मा ने जनकार्य, जल यंत्रालय, उद्यान व अन्य विभाग के कार्यो के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि झोन क्षेत्र में कार्य के दौरान झोन के संबंधित झोनल अधिकारी के दिशा निर्देशन में रहकर कार्य करेगे। बैठक में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की झोनवार समीक्षा करते हुए, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, पेयजल के प्रकरणो का समय सीमा में समाधान करने के संबंध में नर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शहर में संक्रमक बीमारियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में नागरिको को जागरूक करने व अनावश्यक घास व गाजर घास की कटाई कराने के संबंधित झोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस संबंध में समस्त झोनल अधिकारी को निर्देशित करते हुए, कहा कि झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक स्थान, बस स्टेण्ड व बाजारो का स्वंय भ्रमण कर स्वच्छता को बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा करते हुए, भवन अनुज्ञा अनुमति के प्रकरणो की झोनवार समीक्षा करते हुए, कितने ऐसे प्रकरण जो लंबे समय से लंबित है, किस कारण से लंबित है, निराकरण में क्यां समस्या आ रही है की भी झोनवार समीक्षा की गई। इसके साथ ही शहर में स्थित कमर्शियल भवनो में बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास, क्लासेंस आदि को नागरिको की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, सील करने की कार्यवाही करने व बेसमेंट में अगर क्लासेंस अस्थायी रूप से संचालित हो रही है और खतरनाक स्थिति में ऐसे बेसमेंट पर रिमुव्हल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। इस संबंध मे आयुक्त श्री वर्मा द्वारा समस्त भवन अधिकारी को निर्देशित करते हुए, कहा कि झोन क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित कोचिंग, क्लास आदि का सर्वे कर स्थानो का चिंहाकन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा जनकार्य विभाग की समीक्षा करते हुए, शहर में वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सडको पर पर्याप्त मेंटल पेचवर्क कार्य किन-किन स्थानो पर किया गया है, कितने स्थानो पर कार्य शेष है, कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए, वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य व निर्धारित लक्ष्यानुसार कितने राशि की वसुली शेष के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही जलकरदाताओ के लिये चलाई जा रही वन टाईम सेटलमेंट योजना को आगामी 10 दिन बढाने संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए, जलकर वसुली हेतु चलाये जा रहे अभियान की भी समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here