यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) के ए डेलिगेट्स का हुआ भारतीय परंपरा अनुसार
इंदौर 23 नवम्बर 2024। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अधीन 41वीं यूरेशियन की 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक के आयोजित बैठक में डेलिगेट्स का आना जारी है, आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर सभी होटलों में आए हुए मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है इसी क्रम में शहर के सयाजी होटल एवं अन्य होटल में आए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स का अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत अभिनन्दन किया गया। भारतीय परंपरा अनुसार किए गए स्वागत से आए हुए मेहमान अभिभूत हुए और उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।