स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
इंदौर दिनांक 23 अक्टुबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वेक्षण की तैयारियो के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ प्रमुख व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर शासन की गाइड लाईन अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के निर्धारित मापदंड का किस प्रकार से निगम स्तर से पालन किया जाता है किस प्रकार से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान के तहत कार्य किया जाना है के संबंध में निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत निर्धारित मापदंड अनुसार शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, सेग्रिगेशन कार्य, 3 आर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टि, सी एंड डी वेस्ट निपटान, लीगेसी वेस्ट का निपटान, सफाई मित्र सुरक्षा, सीटीजन फीडबेक, शहर के पर्यटक स्थानो की सफाई, सेग्रिगेशन, 6 बिन, जलीय संरचनाओ की सफाई, आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रो में साफ सफाई, स्वच्छ बेकलेन, रेड व येलो स्पॉट पर कार्यवाही, नालो और बरसाती नालियों की सफाई, झुग्गी बस्तियों में साफ-सफाई, सौन्दर्यपरक और शहर का सौन्दर्यीकरण, स्कुलो में साफ-सफाई, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय व मुत्रालय की सफाइ, रिसायकल एवं उपचारित कचरे का पुनः उपयोग, ट्रीटेड वॉटर के उपयोग के साथ ही निगम स्तर से किये जाने वाले कार्याे के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइड लाईन अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए, प्रातःकाल आंवटित झोन/वार्ड क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करने, यहां-वहां कचरा फैंकने वाले के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन का समय से निर्धारित क्षेत्रो में पहुंचे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर में स्थित सार्वजनिक शोचालय व मुत्रालय की सफाई व्यवस्था, उद्यान में सफाई व्यवस्था, युरिनल व्यवस्था, शहर के प्रमुख चौराहो व स्थानो पर रेड स्पॉट करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्लम बस्तियोेे की सफाई व्यवस्था, नागरिको में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति प्रेेरित करना, शहर में दीवारो व अन्य स्थानो पर अवैध रूप से लगने वाले बोर्ड, पेम्पलेट आदि को हटाने की कार्यवाही करने, निर्माणधीन भवनो को ग्रीन नेट से कवर करने, सी एंड डी वेस्ट को अनिवार्य रूप से हटाने, पर्यटन व दार्शनिक स्थानो की सफाई व्यवस्था, शासकीय व अशासकीय विद्यालय में शौचालय सफाई की व्यवस्था के साथ ही स्कुल विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।