शहर के मध्य क्षेत्र में विद्युत पोलों से केबलों के जाल को हटाने की कार्रवाई
इंदौर दिनांक 28 अक्टूबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा एवं विद्युत प्रभारी जीतू यादव के निर्देशानुसार, शहर के मध्य क्षेत्र विशेषकर आरएनटी मार्ग एवं आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट एवं अन्य केबलों के माध्यम से विद्युत पोलों पर टंगे केबल जाल को हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई।
विदित हो कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में विद्युत पोलों पर केबलों के जाल होने के कारण सुंदरता प्रभावित हो रही है विषय आया था तब महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा केबल के तार हटाने के निर्देश दिए गए थे।
इस अभियान के अंतर्गत विद्युत एवं रिमूवल विभाग की टीम ने प्रयास करते हुए पोलों पर फैले अव्यवस्थित केबलों को व्यवस्थित रूप से हटाने की कार्यवाही की गई। यह कदम शहर की सुंदरता को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।