पहले ही दिन बने 300 सक्रिय सदस्य

पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा कार्यालय पर बनाया सक्रिय सदस्य

इंदौर । भाजपा जिला इंदौर का सक्रिय सदस्यता अभियान आज मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, विधायक उषा ठाकुर, सक्रिय सदस्यता जिला प्रभारी दिलीप पटौदिया, सह प्रभारी रवि रावलिया, जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल सिंह चौधरी, सुभाष चौधरी, उमानारायण पटेल की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय पर प्रारंभ हुआ। पहले ही दिन जिले के 300 कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने अपने अपने मंडल में सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
सर्वप्रथम सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने विधायक उषा ठाकुर का पंजी पर फॉर्म भरकर एवं नमो ऐप पर ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करते हुए एवं ऑनलाइन पेमेंट करते हुए उन्हें सक्रिय सदस्यता दिलाकर उन्हें सदस्यता की रसीद सौंपी। इसके पश्चात सांसद शंकर लालवानी और जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव ने भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा को सक्रिय सदस्य बनाकर उन्हें रसीद सौंपी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि इस अभियान में मंडल अध्यक्षों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी, मंडल अध्यक्ष उन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से सक्रिय सदस्य बनाएं, जिन्होंने अपने रेफरल से 100 प्राथमिक सदस्य बनाएं। कोई भी वरिष्ठ नेता या क्षेत्र में सक्रियता से पार्टी का कार्य करने वाला कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यता से वंचित न हो इसकी चिंता भी मंडल अध्यक्ष करेंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंदौर हर विषय में आगे रहता है, स्वच्छता की बात हो, स्मार्ट सिटी की बात हो इंदौर की चर्चा पूरे देश में होती है, अब संगठन कार्य में भी इंदौर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सदस्यता अभियान में इंदौर जिले ने प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहकर इतिहास रचा है।
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि भाजपा को कार्यकर्ता आधारित दल कहा जाता है, पार्टी का कार्यकर्ता समर्पित भाव से राष्ट्रवाद और एकात्म मानववाद के मूल सिद्धांतों को लेकर संगठन के विस्तार के लिए कार्य करता है, इसलिए पार्टी के समर्पित और पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ता को प्राथमिकता से सक्रिय सदस्य बनाएं।
इस अवसर पर सुनील तिवारी, घनश्याम नारोलिया, भारतसिंह चौहान, विष्णुप्रसाद शुक्ला, रीता उपमन्यु, अन्तर दयाल, वीरेंद्र अंजाना, रामस्वरूप गहलोत, मुकेश सुरा, हुकुम पटेल, वरुण पाल, मोहन यादव, लक्ष्मीनारायण रावलिया, गोविंद सिंह, सुमेर सिंह, पुंजालाल निनामा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here