प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से की जा रही फागिंग*

इंदौर दिनांक 17 अक्टुबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम मलेरिया विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानो सहित बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वानाशक व कीटनाशक दवाईयेां का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से फागिंग की जा रही है ।

आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में लार्वा नाशक दवा/कुड ऑईल का छिडकाव किया गया, जिसमें भवानी पुर कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, प्रीकांको कॉलोनी, गोपुर कॉलोनी, मिश्र नगर, लाबरिया भेरू से राज मोहल्ला सर्कल, जवाहर मार्ग संपूर्ण, राजवाड़ा, इमाम बाड़ा, एमजी रोड मुख्य मार्ग, केट परिसर, संगम नगर, शिव पार्वती कॉलोनी, साउथ राज मोहल्ला, भंडारी ब्रिज कालका माता मंदिर, पगनीस पागा, भाट मोहल्ला, कृष्ण कुंज कॉलोनी, करोल बाग, आर्शीवाद विला, धनलक्ष्मी कॉलोनी, रेलवे पुलिस लाइन बिचोली हैप्सी, वार्ड 65, कुलकर्णी नगर, इदरीश नगर, वल्लभनगर, संपूर्ण आशीष रीजेंसी, पटेल नगर, गणेश नगर, लाल का बगीचा, न्यू देवास रोड, अमर टेकरी, महावीर नगर गार्डन,गोयल नगर, संगम नगर स्कीम 51, पावर हाउस के आसपास, माता मंदिर के आसपास क्षेत्र में, त्रिवेणी नगर कॉलोनी, शिमला पार्क, सिल्वर रॉक्स कॉलोनी, शालीमार, ट्रैक्टर द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया आजाद नगर, मदीना नगर, टापू नगर, सर्वहारा नगर,जनता कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड, चाणक्यपुरी चौराहा मुख्य मार्ग, कलेक्ट्रेट चौराहा मुख्य मार्ग क्षेत्र की बैंक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव एवं धुआं मशीन से फागिंग किया गया।

निगम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव एवं धुआं मशीन से फागिंग का कार्य लगातार जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here