प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से की जा रही फागिंग

इंदौर दिनांक 13 अक्टुबर 2024 आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम मलेरिया विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानो सहित बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वानाशक व कीटनाशक दवाईयेां का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से फागिंग की जा रही है ।

आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में लार्वा नाशक दवा/कुड ऑईल का छिडकाव किया गया, जिसमें सिल्वर ऑक्स कॉलोनी, पंचवटी गार्डन संजय टॉकीज में रोड, महाराणा प्रताप नगर कमेटी हॉल, छत्रीबाग, गोयल विहार कॉलोनी, अमर टेकरी, मंगल मूर्ति नगर, परस्पर कॉलोनी, सीताराम पार्क कॉलोनी, तंबोली बाखल, अहिल्या पुरा, स्कीम नंबर 54, जबरन कॉलोनी, प्रकाश का बगीचा, राजमहल कॉलोनी, रेडियो कॉलोनी, पत्रकार कालोनी, परदेसी पुरा , विजयनगर, संगम नगर पावर हाउस माता मंदिर के पास, पंचम की फेल तीन गलियों में, गोमा की फेल, इंद्रपुरी कॉलोनी, बिजल पुर गांव, अंबे चौक जो नंबर रोड 7 नंबर गली 6 नंबर रोड पांच नंबर रोड, यादव नगर, राखी नगर, शास्त्री कॉलोनी, देव श्री कॉलोनी, नंदलालपुरा सब्जी मंडी, अमृत पैलेस, आदर्श बिजासन नगर नाले में, सूरज नगर खाटू श्याम मंदिर के पास, जुना रिसाला नाला, नरवल नाला, खारचा नाला, गंगाबाई बस्ती, मनपसंद नगर, अनार बाग कॉलोनी, माली मोहल्ला क्षेत्र की बैंक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव एवं धुआं मशीन से फागिंग किया गया।

निगम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव एवं धुआं मशीन से फागिंग का कार्य लगातार जारी है ।