इंदौर 5 अक्टूबर 2024
    कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में यातायात सुगम बनाने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा  वर्ल्ड कप चौराहा से लेकर पिपल्याहाना बायपास तक  यातायात व्यवस्था हेतु कार्रवाई की गई। राजस्व, नगर निगम और पुलिस के अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए यातायात बाधित करने पर कुल तीन ऑटो और 9 दो पहिया वाहन जप्त किए गए और तिलक नगर थाने में खड़ा करवाया गया। कुछ वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान  स्वच्छता नहीं रखने वाले कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई।  इस प्रकार क्षेत्र से 38 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। करीब 42 दुकानदारों को चेतावनी दी गई और क्षेत्र में यातायात सुगमता हेतु नो पार्किंग जोन व रोड किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने की और स्वच्छता बनाए रखने का अनाउंसमेंट लगातार किया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल,  एएसआई अनिरुद्ध नगर,  ट्रैफिक  पुलिस स्टाफ, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, भवन निरीक्षक  श्री अतुल श्रीधर, सहायक राजस्व अधिकारी श्री वैभव दांगी व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here