हापौर, विधायक, कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा एम आर 9 रोड, आय टी आय रोड, खातीपुरा, श्याम नगर रोड का निरीक्षण

रोड चौड़ीकरण हेतु सर्वे करने के लिए निर्देश

इंदौर, दिनांक 4 अक्टूबर 2024। जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, ने बताया कि शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क चौड़ीकरण कार्यों के अंतर्गत माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह और आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव ने अनुप टॉकीज चौराहा, आईटीआई चौराहा, श्याम नगर, और खातीपुरा रोड के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, श्री नरेश जायसवाल और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान महापौर, कलेक्टर, और आयुक्त द्वारा सड़क चौड़ीकरण के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निर्देशित किया कि एम.आर. 9 रोड जो शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है, इसके शेष रहे चौड़ीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही श्याम नगर, खातीपुरा होते हुए बाणगंगा रेलवे क्रासिंग तक जाने वाली सड़क का भी अवलोकन किया गया। महापौर भार्गव ने कहा कि यह मार्ग इंदौर शहर के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है जिसमें यातायात का दबाव बना रहता है, इस मार्ग में सड़क की चौड़ाई कम होने एवं बाधक होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने सड़क चौड़ीकरण में बाधक निर्माणों का सर्वेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि यातायात की सुगमता सुनिश्चित की जा सके।

कलेक्टर आशीष सिंह और आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को चौड़ीकरण कार्यों हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए, ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित सड़कों का लाभ दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here