यातायात बाधित करने पर कई वाहनों को किया गया जब्त
इंदौर 02 अक्टूबर 2024
इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता और आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज मूसाखेड़ी चौराहे के आसपास चार मार्गों पर सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम द्वारा फुटपाथ पर सामान रखने पर 4 दुकानों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 12 हजार 500 रूपये वसूले गये। रिमूवल टीम द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए 5 ट्रक सामान जब्त किया गया। इसी तरह पुलिस की ट्राफिक टीम द्वारा आठ वाहनों पर 10 हजार 500 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सड़कों और फुटपाथों पर खड़े 2 बस, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 कार और 8 दो पहिया वाहन जब्त किए गये। कार्रवाई के दौरान लगभग 30 दुकानों को समझाईश भी दी गई। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह, एसीपी श्री हिंदू सिंह मुवेल, झोनल अधिकारी श्री निर्माता हिंडोलिया , बिल्डिंग निरीक्षक श्री जीशान चिश्ती , टीआई श्रीमती रेखा सिंह , एएसआई श्री ओमपाल यादव , सूबेदार श्री सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक श्री धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here