सवा लाख नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
संगठन पर्व में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्य किया, जिसकी प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है – चिंटू वर्मा
भाजपा जिला की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक
इंदौर। भाजपा जिला इंदौर की सदस्यता अभियान को लेकर आज भाजपा कार्यालय पर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, सदस्यता अभियान प्रभारी जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव, जिला सदस्यता प्रभारी सुनील तिवारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा संगठन पर्व में जिस उत्साह से कार्यकर्ताओं ने बूथों पर जाकर संगठन विस्तार की इबारत लिखी है, उसकी प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है। प्रदेश संगठन ने हमे जो लक्ष्य दिया था, उसे तय समय सीमा में आपकी मेहनत से पुरा किया है, अब प्रदेश संगठन ने आपकी क्षमता को देखते हुए इंदौर जिले को सवा लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। सदस्यता अभियान में भी कुछ बूथों पर हम कम सदस्यो को जोड़ पाए है, उन बूथों पर जाकर नये सदस्य जोड़ने का काम कर भाजपा को सशक्त बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कमजोर बूथों पर यदि हमने संगठन की अपेक्षा अनुरूप नये सदस्य को पार्टी से जोड़ने का काम कर लिया तो कोई ताकत नहीं की चुनाव में भाजपा को हरा पाए।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर जिला हमेशा इतिहास रचने का काम करता है, विधानसभा और लोकसभा चुनाव और अब सदस्यता अभियान में भी हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम से इंदौर जिला तीसरे नंबर पर है। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, उसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। आपके बूथों पर परिश्रम से मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। कार्यकर्ता संगठन की पूंजी है, कार्यकर्ताओं के विस्तार से ना सिर्फ पार्टी मजबूत होगी बल्कि भारत भी सशक्त होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सदस्यता अभियान में इंदौर जिला तीसरे नंबर पर रहा, इसके लिए मैं पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। अब हमें प्रदेश संगठन ने नया लक्ष्य दिया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मंडल बूथ स्तर पर योजना बनाकर कार्य विभाजन कर दे, प्रतिदिन का लक्ष्य तय करें, उसकी समीक्षा करे और अगले पांच दिनों में लक्ष्य पुरा कर इंदौर जिले को नंबर वन बनाने का काम करे।
बैठक में सांसद लालवानी और जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने अपने रैफलर लिंक से एक हज़ार नये सदस्य जोड़ने वाले माखन गोखले और पवन यादव का भाजपाई अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान भी किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामविलास पटेल, अंतर दयाल, मुकेश चौहान, सतीश मालवीय, जिला मंत्री सुभाष पाटीदार, वरुण पाल, मुकेश जरिया, सुनैना बियानी, अनुराधा जोशी, हेमचंद मित्तल, राजेंद्र सिसोदिया, माखन गोखले, मनोज सिंह ठाकुर, मुकेश पटेल, दीपक यादव, निलेश उपाध्याय, संगीता भार्गव, विश्वजीत सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण रावलिया, भूपेंद्र कुशवाह सहित मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an accountCreate an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.














