इंदौर दिनांक 20 जनवरी 2025। महापौर परिषद सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 64 के पार्षद श्री मनीष शर्मा ‘मामा’ ने जानकारी दी है कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में शहर के विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 64 में 4,25,45,994 रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री गोलू शुक्ला एवं प्रभारी श्री मनीष शर्मा ‘मामा’ के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।श्री मनीष शर्मा ने बताया कि वार्ड में निम्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया:

1. झोन क्रमांक 18, वार्ड क्रमांक 64 में सम्पूर्ण राधास्वामी नगर में ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य।

2. मंगलमूर्ति नगर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य।

3. तीन ईमली मुक्तिधाम से आनंद वेली सोसायटी तक आरसीसी वॉल का निर्माण।

4. चितावद क्षेत्र की 120/2 वाली बस्ती में सड़क निर्माण।

5. तीन ईमली मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार।

6. पवनपुरी कॉलोनी में कालू प्रजापत जी के पास वाली गली में सीमेंट कांक्रीट कार्य।

7. टाटू जी के घर से सूरज बौरासी जी के घर तक चितावद क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट व ड्रेनेज लाइन का कार्य।

8. तीन ईमली सर्विस रोड का विकास।

9. दुर्गा नगर मेन रोड पर सड़क निर्माण।

10. पवनपुरी सर्विस रोड पर पम्पा पहलवान के घर से तीन ईमली तक ड्रेनेज लाइन का कार्य।11. देव नगर गली नंबर 1, 2, और 3 में ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here