*
इंदौर 01 अक्टूबर 2024
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली तथा अन्य वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। इस अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 18 से अधिक वाहनों के संचालकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों एवं पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिसमें वाहनों के फ़िटनेश परमिट बीमा PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। इंदौर से सागर, इंदौर से भोपाल सहित अन्य रूट की बसों की सघन चेकिंग की गई। यात्रियों से अधिक किराया लेने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले 18 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया इस दौरान वाहनों से 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here