प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में करें आवेदन

जनसंपर्क इंदौर

“प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिल सके। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुखी प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च (प्रत्येाक इंटर्नशिप की वांछित योग्यहता अनुसार) हो तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 5000 रु. स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि रु. 6000 प्राप्त होगी। इस इंटर्नशिप की अवधि 12 माह की होगी। दिनांक 04 नवंबर 2024 तक में प्रदेश में उपलब्ध कुल 5186 इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध 14460 आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदनों की संख्या कुल उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के अनुपात में कम से कम 03 गुणा होना अपेक्षित है। प्रदेश के 55 जिलों में से 40 जिलों में योजना अंतर्गत कुल उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुकत करने का अवसर है।आवेदन करने की अंतिम तिथि, दिनांक 10 नवम्बर 2024 तक अधिक से अधिक संख्या में पात्र युवाओं का आवेदन पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here