मप्र के पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल के पोते राहुल पटेल ने किन्नर समाज को भेंट की टीयूवी कार
इंदौर। मध्य प्रदेश शासन में पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल के पोते और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण पटेल के भतीजे राहुल पटेल ने शहर में नई परंपरा स्थापित कर दी है। उन्होंने देवउठनी ग्यारस के मौके पर किन्नर समाज को चार पहिया वाहन दान में दिया। बताया जा रहा है कि संभवत: किन्नर समाज को शहर में इस तरह का पहला दान है। जिसमें किसी ने उन्हें चार पहिया वाहन भेंट किया। पटेन ने किन्नर समाज को बोलेरो कंपनी की टीयूव्ही एक्सयूवी कार भेंट की। किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा से दूर समझा जाता है, लेकिन राहुल पटेल ने उन्हें मुख्यधारा से अलग न मानते हुए उनके लिए कुछ अच्छा करने की ठान रखी थी इसी के चलते उन्होने कार देने का फैसला लिया।देखा जाता है कि इंदौर शहर में कहने के लिए तो बहुत सारे उद्योगपति हैं लेकिन अभी तक पटेल परिवार का दान करने के रूप में कोई मुकाबला नहीं कर सका