चुनावी सभा में रक्षामंत्री ने किया उमर अब्दुल्ला पर पलटवार
रामबन। जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उमर अब्दुल्ला ने ऐसी टिप्पणी की। अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं देते, तो हमें क्या करना चाहिए था? क्या हमें सार्वजनिक रूप से उसे माला पहनाना चाहिए था।’ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है। सिंह ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है।
‘युवाओं के पास अब पिस्तौल के बजाय लैपटॉप’
केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में विशाल बदलाव आने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे।’ बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि अफजल गुरु की फांसी से कोई उद्देश्य पूरा नहीं हुआ। न ही उसकी फांसी में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भागीदारी थी।’