• जल गंगा संवर्द्धन अभियान
  • निगम द्वारा भू जल पुनर्भरण के लिए किए जा रहे लगातार कार्य

आयुक्त द्वारा कॉलोनाइजर एवं क्रैडाई संस्था के साथ बैठक

कॉलोनी एवं ओपन प्लॉट में हो रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एवं रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण

इंदौर, दिनांक 28 मई 2025। इंदौर नगर निगम द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु शहर में व्यापक स्तर पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को अपनाने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में आज आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर के कॉलोनाइजर एवं क्रैडाई संस्था के प्रतिनिधियों के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक ली गई।बैठक में अपर आयुक्त अभिलाषा मिश्रा, नागेन्द्र सिंह भदौरिया, सत्येन्द्र राजपूत, टीना सिसोदिया सहित शहर के प्रमुख कालोनाइजर और क्रेडाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक के दौरान आयुक्त वर्मा ने निर्माणाधीन एवं निर्मित कालोनियों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने कालोनाइजर एवं क्रेडाई संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नई कालोनियों के साथ-साथ ओपन प्लॉट्स व भवनों में भी वर्षा जल संग्रहण एवं भू-जल पुनर्भरण हेतु “वॉटर रिचार्ज सॉफ्ट” सिस्टम जरूर लगाए जाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं।आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि इंदौर शहर की जल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्षा जल का अधिकतम संरक्षण और उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग न केवल जल संकट को कम करेगा, बल्कि भविष्य के लिए एक स्थायी समाधान भी सिद्ध होगा।इस दिशा में जन जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर निगम, कालोनाइजर, क्रेडाई संस्था एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निगम के माध्यमसे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत भूल जल संरक्षण कार्य में आवश्यक तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा, जिससे कि वर्षा के दौरान गिरने वाला पानी शत-प्रतिशत संरक्षित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here