निगम द्वारा मौसमी बीमारी के रोकथाम के क्रम में शहर में लार्वानाशक व कीटनाशक दवाईयां का छिडकाव
प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से की जा रही फागिंग
इंदौर दिनांक 11 अक्टुबर 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम मलेरिया विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानो सहित बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वानाशक व कीटनाशक दवाईयेां का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक जोन क्षेत्र में धुआं मशीन से फागिंग की जा रही है ।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में लार्वा नाशक दवा/कुड ऑईल का छिडकाव किया गया, जिसमें पंचम की फेल ,अमर टेकरी ,मालवा मील, काजी की चाल, मनोरमा गंज, छावनी, शंकर बाग, कलाली मोहल्ला साई बाबा नगर, ग्वाला कॉलोनी, प्रजापत नगर गुरुकुल स्कूल, पिपलिया कुमार पंडाल, अखंड नगर, खातीवाला टैंक, इंदिरा नगर, कुंदन नगर पंडाल, जबरन कॉलोनी, हरसिद्धि मंदिर, संचार नगर, चेतन नगर, मंगल स्टेट नगर, शिव खंड नगर, गरबा पंडाल, स्कीम नंबर 54 मेघदूत नगर माली मोहल्ला, मारुति नगर, शिवाजी नगर, मल्हार आश्रम, तुलसी नगर, न्याय नगर, अमितेश नगर, मां विहार कॉलोनी, रेडियो कॉलोनी ,रेसीडेंसी कोठी, डीआरपी लाइन रहवासी क्षेत्र की बैंक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव किया गया।
निगम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में बेक लाईन, नाली, खाली प्लॉट, चेम्बर आदि जगहो पर लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव एवं धुआं मशीन से फागिंग का कार्य लगातार जारी है ।