50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अनुभाग स्तर पर विशेष कैम्प आयोजित किये जाए – कलेक्टर आशीष सिंह
मैदानी स्तर पर किसी भी तरह काम में कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
इन्दौर, 26 अक्टूबर 2024
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में राजस्व गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तीन माह से अधिक के लंबित विभिन्न अविवादित राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जाए। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित हो। सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अनुभाग स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के विभिन्न तहसील और एसडीएम कार्यालय अंतर्गत विभिन्न लंबित राजस्व प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, रोशन राय सहित समस्त राजस्व अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि अविवादित सीमाकंन, नामांतरण, बटवारा सहित विभिन्न प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित कराया जाए। वसीयत संबंधित अविवादित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देष दिए, जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएं और त्वरित सेवा का लाभ मिल सके तथा प्रकरण के निराकरण में अनावश्यक विलंब ना हो। उन्होंने अधिकारियों और मैदानी टीम की समस्याओं को भी जाना और निराकरण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी जगह कालोनी निर्माण से आम रास्ता बाधित ना हो यह सुनिश्चित कराया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने डीजीपीएस और टीएसएन मशीन के माध्यम से सीमाकंन कार्य कराए जाने के लिए इन्पेनल्डमेंट के लिए एजेंसी के टेंडर संबंधित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सायबर तहसील में लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। वेव जीआईएस पर नक्षे पर ब्लाकवार अंकन के लिए सीएलआर कार्यालय को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालयों में जवाब प्रस्तुत करने के लंबित प्रकरणों, सीएम मॉनिट और सीएस मॉनिट प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा तत्काल जवाब प्रस्तुत करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हैल्प लाइन प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण की कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा किसी भी स्थिति में एल वन स्तर पर नान अटेंड शिकायत के एक भी प्रकरण ना हो। अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने 50 दिवस से अधिक समय की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर अनुभाग स्तर पर एक दिवसीय विशेष कैम्प आयोजित करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस कैम्प में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व अमला विशेष रूप से उपस्थित रहते हुए प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र अंतर्गत आरसीएमएस प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश दिए। बैठक में लंबित आडिट प्रकरणों, लोकलेखा समिति एवं भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षा के प्रतिवेदन की कंडिका संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के शेष आधार अपडेषन, ईकेव्हायसी सहित अन्य कार्रवाई शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्षा तरमीम की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिश निर्देश दिए। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना अंतर्गत तहसीलवार समीक्षा करते हुए प्रथम, द्वितीय और अंतिम प्रकाशन संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। धारणाधिकार की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश दिए।