इंदौर 19 अक्टूबर 2024
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर शहर में यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने और बेसमेंट पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज बिचौली मर्दाना मेन रोड पर कार्रवाई की गई। राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा बिचौली मर्दाना मेन रोड पर क्रोमा, गुरूकृपा, श्रीमाया सेलिब्रेशन आदि के सामने फुटपाथ पर वाहन खड़े पाये जाने और ट्राफिक बाधित होने पर संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्किंग करने हेतु समझाईश दी गई। इस दौरान एसडीएम ओमनारायण बड़कुल, ट्राफिक डीएसपी, नगर निगम के जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।