मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
इन्दौर, 18 अक्टूबर 2024
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं और प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सोयाबीन उपार्जन के लिए निर्धारित किए गए केन्द्रों और इन केन्द्रों के माध्यम से किसानों के पंजीयन और समर्थन मूल्य पर सोयाबीन लेने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को परेशानी नहीं हो। सोयाबीन खरीदी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने उर्वरक वितरण केन्द्रों की व्यवस्था और केन्द्रों पर उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को उर्वरक उपलब्धता में परेशानी ना हो, इसके संबंध में व्यापक प्रबंध किये जाए। उन्होंने कहा कि इन्दौर मंडी का देश में अपना विशेष स्थान है। इस मंडी के माध्यम से किसानों को ओर बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं मिले इसके लिए व्यापक प्रबंध किये जाए। उन्होंने फसल बीमा की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले। फसल बीमा के महत्व की जानकारी अधिक से अधिक किसानों को दी जाए। बैठक में कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here