माननीय मुख्यमंत्री के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहर के कूंए-बावड़ी का होगा संरक्षण

जल संरचनाओं को बनाए रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में दिए निर्देश

आयुक्त द्वारा तिलक पथ, नारायण बाग, पोलो ग्राउंड, सदर बाजार, किला मैदान गढ़ी हनुमान, कमला नेहरू नगर एवं अन्य स्थानों पर स्थित बावड़ियों का किया निरीक्षण

प्राचीन कुएं एवं बावड़ी की सफाई के पश्चात उसके संरक्षण एवं सुरक्षित करने के संबंध में दिए निर्देश

शहर में ऐसे भी कूऐ है जिनका पानी आज भी पीने में उपयोग किया जा रहा है

इंदौर दिनांक 5 अप्रैल2025। नगर निगम द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता देते हुए, माननीय मुख्यमंत्री के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर की ऐतिहासिक जल संरचनाओं – कुएं और बावड़ियों – के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा तिलक पथ, नारायण बाग, पोलो ग्राउंड, सदर बाजार, किला मैदान स्थित गड़ी हनुमान, खड़े गणेश जी रोड स्थित कमला नेहरू नगर में तथा अन्य क्षेत्रों में स्थित प्राचीन कूऐ-बावड़ियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन ऐतिहासिक जल संरचनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को उनके संरक्षण, सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

आयुक्त महोदय ने कहा, “जल संवर्धन और जल संरक्षण नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। प्राचीन जल संरचनाएं हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का हिस्सा हैं। इनका संरक्षण केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण के लिए भी आवश्यक है।”

निरीक्षण के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी बावड़ियों एवं कुओं की गहन सफाई की जाए, उनके चारों ओर सुरक्षा दीवारों एवं रेलिंग का निर्माण किया जाए तथा सौंदर्यीकरण के तहत प्रकाश व्यवस्था, रंगाई-पुताई और सूचना पट्ट लगाए जाएं, ताकि आमजन को उनके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके।

इस निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी सुमित अस्थान, लक्ष्मीकांत वाजपेई, झोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here