निःशुल्क जांच और औषधियों का किया गया वितरण

संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार इन्दौर जिले के अंतर्गत 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष पर प्रतिमाह की 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन अलग-अलग थीम पर किया जाना है। जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया के मार्गदर्शन में 14 नवम्बर को परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के अंतर्गत सभी 14 आयुष्मान अरोग्य मंदिर आयुष पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण जिले में 1100 लाभार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में थीम अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष के चिकित्साधिकारी, सीएएमओ एवं पैरामेडिकल के द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन के लाभ, उसकी आवश्यकता एवं उसके उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उपस्थित जन समुदाय को दैनिक जीवन में योग के लाभ बताकर योग कराया गया। स्वस्थ बने रहने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी भी प्रदाय की गई। रोगियों की ब्लड प्रेशर, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच कर परीक्षण किया गया और नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here