आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम अधिकारियों एवं एक्सपर्ट के साथ किया प्राणी संग्रहालय का दौरा
प्राणी संग्रहालय में निकलने वाले वेस्ट के लिए पीट बनाकर प्राणी संग्रहालय में हीं वेस्ट का निदान किया जाएगा
इंदौर: दिनांक 12 मई 2025। आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर का प्राणी संग्रहालय देश का पहला ऐसा चिड़ियाघर बनने जा रहा है, जहां निकलने वाले कचरे का प्रबंधन परिसर के भीतर ही किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज सुबह 8 बजे निगम के अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ प्राणी संग्रहालय का दौरा किया और इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आयुक्त वर्मा ने बताया कि योजना के अनुसार, प्राणी संग्रहालय में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे, जैसे कि खाद्य अपशिष्ट, बागवानी अपशिष्ट और सूखा कचरा, के निस्तारण के लिए परिसर में ही पीट बनाए जाएंगे। नाडेप पीट तकनीक का उपयोग bhi करके green waste से खाद बनाई जाएगी, जिसका उपयोग चिड़ियाघर के भीतर bagwani me किया जाएगा। वहीं, सूखे कचरे को 7 अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित कर पुनर्चक्रण के लिए भेजा जाएगा।इस पहल को गोदरेज प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत समर्थन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, फीडबैक फाउंडेशन चिड़ियाघर में हैंड-होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करेगा, जिसके तहत स्वच्छता कर्मियों को कचरा प्रसंस्करण और उपचार के लिए प्रशिक्षण और निगरानी प्रदान की जाएगी।आयुक्त वर्मा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाएगा और अन्य प्राणी संग्रहालयों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।यह कदम न केवल प्राणी संग्रहालय को स्वच्छ और टिकाऊ बनाएगा, बल्कि आगंतुकों को वेस्ट प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। Zero waste Zoo ka ISO certification bhi karaya jayega.