आयुक्त ने किया शहर की सड़कों के निर्माण कार्यों के संबंध में निरीक्षण
इंदौर, दिनांक 29 दिसंबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा ने आज शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिंसी चौराहा से रामबाग चौराहा, एमआर 5 रोड, इंदौर वायर फैक्ट्री से छोटा बांगड़दा होते हुए सुपर कॉरिडोर तक के निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय सीमा और सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सड़कों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार हो और शहरवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिले।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, नरेश जायसवाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।