आयुक्त द्वारा सफाई का निरीक्षण
सी एंड डी वेस्ट मिलने पर आयुक्त ने व्यक्त की गहरी नाराजगी
जोन क्रमांक 7, 9, 11, 13 व 18 के बी ओ ओर बी आई पर 5000 – 5000 की पेनल्टी
इंदौर दिनांक 23 जनवरी 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह 6:30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 7, 9, 11, 13 एवं 18 के जोन क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट मिलने पर आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन क्रमांक 7, 9, 11, 13 एवं 18 के भवन अधिकारी अभिषेक सिंह, पीएस कुशवाह, गीतेश तिवारी, अंकित बिथरीया, निर्माता हिंडोलिया व भवन निरीक्षक लोकेश शर्मा, नवीन बुंदेला, जीशान चिश्ती, विशाल राठौर पर ₹5000 – 5000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सिटी फॉरेस्ट का निरीक्षण किया गया यहां पर गंदगी होने पर दरोगा को फटकार लगाते हुए सफाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।