फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई, दुर्घटना होने से बची
जयपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को कालिंदी एक्सप्रेस को अज्ञात बदमाशों ने डीरेल करने की कोशिश की। वहीं, मंगलवार को अब राजस्थान के अजमेर में लामाना और खरवा रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। एक मालगाड़ी की डीरेल करने की कोशिश की। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मामला फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर लामाना गांव में रविवार रात करीब 10:30 बजे का है। यह मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। इस मामले में मांगलियावास थाना पुलिस में सोमवार रात एफआईआर दर्ज कराई गई। ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया- मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। बता दें कि राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई है।
असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर हरिकिशन मीणा ने बताया- रविवार रात10:36 बजे बांगड़ ग्राम स्टेशन अधीक्षक ने सूचना दी। इसके बाद ट्रैक जांचा गया। एक किमी के दायरे में आमने-सामने की लाइन में 2 जगहों पर ब्लॉक पाए गए, जो इंजन के टकराने से टूट गए थे। सराधना से बांगड़ ग्राम तक स्टाफ ने पेट्रोलिंग की। ब्लॉक टकराने के अलावा सब कुछ सामान्य था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (डीएफसीसी) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूटकर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूट कर साइड में रखा हुआ था।ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर रखे हुए थे। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। वहीं अब पुलिस मोबाइल ट्रेस कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।