23 अक्टूबर को होगा आयोजन
इंदौर 21 अक्टूबर 2024
रीवा में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपीआईडीसी कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इण्डस्ट्रीयल पार्क पीथमपुर के अंतर्गत 5 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे। एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 23 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा से वर्चुअली पीथमपुर की जिन 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे, उसमें मेसर्स पीनेकल मोबिलिटी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पीथमपुर सेक्टर-07 में लगभग 46.5 एकड़ भूमि एम.पी.आई.डी.सी. से प्राप्त की गई है, जिसके द्वारा ई.वी. बस एवं लाईट कमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए इकाई की स्थापना की जाएगी। उक्त इकाई में 1600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 501 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है। यह इकाई मध्यप्रदेश की पहली डेडीकेटेड ई.वी. बस एवं लाईट कमर्शियल व्हीकल मेन्युफेक्चरिंग इकाई होगी। मेसर्स कोर ब्लॉक स्केफहोल्डिंग एण्ड फार्म वर्क प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पीथमपुर सेक्टर-03 में लगभग 21 एकड़ भूमि एम.पी.आई.डी.सी. से प्राप्त की गई है। इनके द्वारा मेटल पाईप बनाने के लिए इकाई की स्थापना की जाएगी। उक्त इकाई में फोरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट 150 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 350 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है। मेसर्स कारनिश पॉवरझोन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 में लगभग 2874.86 वर्गमीटर भूमि एम. पी.आई.डी.सी. से प्राप्त की गई है, जिस पर इकाई द्वारा इलेक्ट्रीक मशीनरी एवं इलेक्ट्रीक इक्विपमेन्ट्स के लिए इकाई की स्थापना की जाएगी। उक्त इकाई में 1.5 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 27 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है।
हातोद में भी स्थापित होगी औद्योगिक इकाई
मेसर्स माँ तुलजा इण्डस्ट्रीज कंपनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हातोद में लगभग 1864 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई.डी.सी. से प्राप्त की गई है, जिस पर इकाई द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकेजिंग के लिए इकाई की स्थापना की जाएगी। उक्त इकाई में 0.48 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 13 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है। मेसर्स गजानन इन्टरप्राईजेस कंपनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रेहटा खडकोद में लगभग 196 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई. डी.सी. से प्राप्त की गई है, जिस पर इकाई द्वारा नॉनफेरस मेटल एण्ड प्रोडक्ट के लिए इकाई की स्थापना की जाएगी। उक्त इकाई में 0.43 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 5 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है। पीथमपुर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा से वर्चुअली करेंगे पीथमपुर में लगने वाली 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an accountCreate an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.













