ठेकेदार भी है निगम की टीम का हिस्सा

स्वच्छता के साथ ही शहर विकास में हमेशा ठेकेदारों ने सहयोग किया

आयुक्त द्वारा निगम ठेकेदार यूनियन के साथ बैठक

ठेकेदारों को परिवार की तरह काम करने के संबंध में दिए निर्देश

यूनियन से प्राप्त मांग पर हुई चर्चा – समिति का गठन कर करेंगे निराकरण

बैठक में जल संरक्षण को लेकर ली शपथ

इंदौर दिनांक 21 जून 2025। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी ऑफिस में निगम ठेकेदार यूनियन के सदस्यों के साथ निगम से संबंधित कार्यो के संबंध में बैठक ली गई। उक्त बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, श्री देवधर दरवई, मनोज पाठक, नरेंद्र नाथ पांडे एवं अधीक्षण यंत्री/कार्यपालन यंत्री, जनकार्य, डेनेज, जलप्रदाय एवं बड़ी संख्या में ठेकेदार यूनियन के सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अंत में उपस्थित जनों द्वारा जल संरक्षण को लेकर शपथ भी ली गई।आयुक्त वर्मा ने निगम ठेकेदार यूनियन के साथ बैठक में सर्वप्रथम कहा की आप सभी के सहयोग से इंदौर स्वच्छता के साथ ही विकास कार्यों में भी अग्रणी रहा है, अपने निगम को परिवार समझकर शहर विकास में काम किया है, वर्तमान में निगम की स्थिति को देखते हुए आप सभी ने जो सहयोग बनाया है उसके लिए आप सभी का धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर ठेकेदार यूनियन द्वारा अपनी मांग के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिन पर वन टू वन आयुक्त द्वारा चर्चा की गई। इसके साथ ही ठेकेदार यूनियन ने ऑनलाइन कार्यो आदेश, किए गए विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण, होल्ड राशि के निराकरण, सुरक्षा निधि राशि की वापसी सरलीकरण, एसडी से संबंधित दस्तावेजों के संबंध में भी मांग रखी गई, इस दौरान प्राप्त सुझाव एवं मांग के निराकरण के लिए समिति का गठन करने के भी आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here