*जहां पर भी कार्य चल रहे हैं वहां पर पर्याप्त बेरिकेटिंग ओर सुरक्षा के पूरे उपाय अवश्य करें*
*जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन्हे रेनकोट और जैकेट जरूर पहनाये*
इंदौर दिनांक 29 जून 2025।आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे से सिटी बस ऑफिस में समस्त जोनल कार्यालय के इंजीनियरों के साथ ड्रेनेज लाइन सफाई एवं जल भराव तथा रेस्टोरेशन के कार्य को लेकर सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक की गई ।आयुक्त वर्मा द्वारा सभी जोनल कार्यालय की जोनवाइज सफाई ड्रेनेज सफाई, जल भराव और रेस्टोरेशन के कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त वर्मा समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि आपके जोन क्षेत्र की ड्रैनेज लाइन चौक नहीं हो, ड्रैनेज चेंबर साफ रहे , स्ट्रॉम वाटर लाइन साफ रहे कहीं पर भी वर्षा जल पानी भरने की, जल भराव की शिकायत आने पर स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का निराकरण करें और जल्दी से जल्द जल भराव को, जल जमाव की स्थिति खत्म करें। स्वयं रोज जोन क्षेत्र में घूमे,जहां पर भी कार्य चल रहे हैं वहां पर पर्याप्त बेरिकेटिंग करें जो भी कर्मचारी कार्य करें उसे रेनकोट और जैकेट जरूर पहनाये, सुरक्षा के पूरे उपाय करें। इसी प्रकार शहर में कोई अन्य एजेंसी द्वारा भी कार्य किया जाता है तो उससे भी पर्याप्त रूप से बेरिकेटिंग अवश्य करावे अन्यथा कार्य रुकवा दें सुरक्षा के पूरे उपाय करने के बाद ही कार्य शुरु करे,किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसका पूर्ण ध्यान रखें।