सात किमी मार्ग पर लगेंगे 140 बिजली कर्मचारी
इंदौर 09 सितम्बर 2024
अनंत चतुर्दशी झांकी चल समारोह को लेकर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर वृत्त की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। चार संभाग और पांच जोन की टीमें इसके लिए कार्य कर रही है। 17 सितंबर की शाम निकलने वाली झांकियों के मार्ग पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं। शहर के महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी झांकी चल समारोह के लिए करीब 140 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये जा रहे हैं। इनमें 24 इंजीनियर रहेंगे। झांकी मार्ग का जोनल इंजीनियर , कार्यपालन यंत्री, उच्चदाब प्रभारी ने निरीक्षण किया एवं बिजली संबंधी जरूरी कार्यों की सूची बनाकर कार्य कराए जा रहे है। इसमें ट्रांसफार्मर पर कवरिंग करने के साथ ही लाइनों को पर्याप्त ऊचांई पर करने, 11 केवी लाइनों पर पोल के जम्पर बदलने, केबलों को बांधने, लाइनों के पास झुकी हुई पेड़ों की टहनियों को काटने इत्यादि जरूरी कार्य शामिल है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर दो सप्ताह का विशेष कार्यक्रम बनाकर झांकी मार्ग पर कार्य किए जा रहे हैं। आगामी पांच-छः दिनों में संपूर्ण कार्य करा लिए जाएंगे। झांकी मार्ग पर शहर के उत्तर संभाग, मध्य संभाग, पश्चिम संभाग एवं पूर्व संभाग की टीमें मालवा मिल से लेकर बजाज खाना, राजमोहल्ला क्षेत्र तक कार्यरत रहेगी। मिल क्षेत्र, गांधी हाल, पागनिस पागा, डीआरपी लाइन क्षेत्र, बजाज खाना, जेल रोड क्षेत्र, हेमिल्टन क्षेत्र, जवाहर मार्ग, एमजी रोड आदि 33/11 केवी ग्रिडों से संबद्ध फीडरों का विशेष मैंटेनेंस किया जा रहा हैं। दक्षिण क्षेत्र से जवाहर मार्ग की ओर झांकी मार्ग के लिए विशेषीकृत सप्लाय का इंतजाम भी रहेगा। अधीक्षण यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि लगभग 52 स्थानों पर वितरण ट्रांसफार्मरों का मैंटेनेंस कर विशेष रूप से कवर लगाए जा रहे हैं। बजाज खाना में बिजली कंपनी का झांकी व्यवस्था के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यह अनंत चतुर्दशी की शाम से लेकर अगली सुबह या झांकी समाप्त होने तक कार्यरत रहेगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an accountCreate an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.














